UPSC IAS मे क्या पढ़े, क्या न पढ़े, कैसे पढ़े? आईएएस बनने के लिए क्या पढ़ना चाहिए। महत्वपूर्ण टिप्स जाने!
UPSC IAS मे क्या पढ़े, क्या न पढ़े, कैसे पढ़े? आईएएस बनने के लिए क्या पढ़ना चाहिए। महत्वपूर्ण टिप्स जाने! क्या पढ़ें, क्या न पढ़ें, कैसे पढ़ें? सिविल सेवा परीक्षा की पूरे मन से तैयारी करने की इच्छा रखने वालो के मन मे स्वाभाविक रूप से उठनेवाला मार्के का सवाल यह है कि आखिर क्या पढ़े और क्या न पढ़े? साथ ही जो भी पढ़ना है, उसे पढ़ें तो कैसे, क्या यूपीएससी की परीक्षा के लिए पढ़ाई का तरीका बाकी परीक्षाओं की तुलना में अलग है या कमोबेश वैसा ही है, अपनी अध्ययन सामग्री में किन-किन पुस्तकों/पत्रिकाओं को जरूर शामिल करें, किसकी सामग्री को नजर अंदाज कर सकते हैं और किस सामग्री को बिना पढ़े काम चल जाएगा और किसे पढ़ना ही बेहतर रहेगा? कहीं ऐसा ना हो कि बाकी लोग कोई सामग्री पढ़ ले और मैं उसे छोड़कर दौड़ में पीछे रह जाऊं। किसी भी युवा अभ्यर्थी के मन में उठनेवाले ये सवाल मुझे भी तैयारी के दौरान मथते रहे हैं। मुझे लगता है कि यूँ तो देश की इस सर्वाधिक प्रतिष्ठित प्रतियोगी परीक्षा की प्रवृत्ति कुछ ऐसी है कि उप...