आप भी IAS बन सकते हैं। क्या कहते हैं IAS टॉपर। आईएएस बनने के लिए क्या करें।
आप भी IAS बन सकते हैं। क्या कहते हैं IAS टॉपर। आईएएस बनने के लिए क्या करें।
क्या कहते हैं IAS टॉपर
IAS बनने का सपना किसी जोखिम भरे अभियान से कम नहीं है। टॉपर IAS के ये कथन अवश्य इस अभियान में प्रेरणा स्रोत का काम कर सकते हैं-
* इस परीक्षा के हाई स्टैंडर्ड को पूरा करने के लिए जरूरी है कि आपको सटीक गाइडेंस मिले। परीक्षा के बड़े स्तर और उसकी क्रमबद्ध तैयारी में यह तो सबको पता है कि क्या पढ़ना है; लेकिन किस तरह पढ़ना है, यह बात यदि आप जान जाते हैं तो तैयारी करने में आसानी होती है।
* प्रभावी मार्गदर्शन आपकी सफलता के रास्ते को पगडंडियों से निकाल हाइवे पर ला सकता है।
* इस परीक्षा में सही गाइडेंस के साथ ही प्रॉपर प्लानिंग बहुत जरूरी है। बेहतर होगा कि आप एक वर्ष की प्लानिंग तय कर लें और प्रारंभिक, मुख्य परीक्षा व इंटरव्यू के लिए पहले से समय निर्धारित कर लें। परीक्षा में तैयारी के लिए आदर्श समय ग्रेजुएशन फाइनल ईयर होता है।
* यदि आप अपना सब्जेक्ट्स पहले निर्धारित कर लेते हैं और उसकी तैयारी प्लानिंग के तहत करते हैं तो इस परीक्षा में सफल हो सकते हैं। इसके साथ ही इसमें सफल होने के लिए जुनून जरूरी है।
* कठिन परिश्रम का कोई विकल्प नहीं है।
यदि आप IAS की परीक्षा पास करना चाहते हैं तो आपको जुनूनी और मेहनती होना ही होगा। जिन स्टूडेंट्स में इस तरह के गुण हैं, ये इस परीक्षा में सफल हो सकते हैं।
* असफल होने पर घबराएं नहीं, बल्कि दोगुने प्रयास से मेहनत करें; क्योंकि हो सकता है कि आप अंतिम प्रयास में अपनी मंजिल को प्राप्त कर लें। इस कारण खुद पर विश्वास रखें।
* इस परीक्षा की तैयारी लिए एक वर्ष की प्लानिंग जरूरी है। आप इस परीक्षा को तभी दें, जब आपकी पूरी तैयारी हो जाए।
* अपने पहले प्रयास में पूरी शक्ति लगा दें।
* अंग्रेजी से भागें नहीं, उसे पढ़ने की कोशिश करें।
* निरंतर पढ़ाई है सफलता का राज। IAS में सफलता हार्ड वर्क और जुनून से ही मिलती है।
* कम पढ़ें व बार-बार पढ़ें। समस्याएँ सभी के साथ होती हैं, लेकिन
समस्याओं से जूझने और उससे निकलने की काबिलियत आप में है।कोई भी समस्या लंबे समय तक नहीं रहती है।
* सिविल सेवा में सफल तभी हो सकते हैं, जब आप मानसिक रूप से मजबूत बने रहेंगे और विफलता से डरे बगैर लक्ष्य प्राप्ति के लिए समर्पित रहेंगे।
* कोई भी बदलाव बेहतरी के लिए ही होता है। इस कारण बदलाव का स्वागत करें और उसी के अनुरूप खुद को ढालें तो आपके लिए सोसेट हावा नहीं रहेगा।
🇨🇮आपका गाइड
🖊️🖊️🖊️ श्री राम कुमावत
Comments
Post a Comment