Upsc ki Tayari kaise kare? यूपीएससी की तैयारी कैसे करें ? जानिए यहां विस्तार से।
Upsc ki Tayari kaise kare? यूपीएससी की तैयारी कैसे करें ? जानिए यहां विस्तार से।
Upsc ki Tayari kaise kare? यूपीएससी की तैयारी कैसे करें ? जानिए यहां विस्तार से।
12वीं के बाद Upsc की तैयारी कैसे करें? शून्य से Upsc की तैयारी कैसे करें?
UPSC ke liye kya padhna chahie? यूपीएससी के लिए क्या पढ़ना चाहिए ?और क्या नहीं?
यूपीएससी की पढ़ाई की शुरुआत कैसे करें?
UPSC की तैयारी कैसे करें==>
Upsc की तैयारी की शुरुआत NCERT की बुक से कीजिए उनका कोई भी विकल्प नहीं है । NCERT आपका. Base क्लियर करने के काम में आती हैं। ऐसे छात्र जिनकी पृष्ठभूमि कलाासे न रही हो उनकेेेेेे लिए यह सबसे महत्वपूर्ण है..........
NCERT को खत्म करने का टारगेट बनाइए और इसी 3 महीने में खत्म कर दीजिए..........
इस दौरान आपको फोटो नहीं बनानी है, सिर्फ महत्वपूर्ण तथ्य जो आपको आगे सहायता प्रदान करेंगे उन्हें हाईलाइट करते हुए चलना है कम से कम 4 विषय जिसमें इतिहास, राजनीति विज्ञान, भूगोल और अर्थशास्त्र आदि की 6 से 12 तक की NCERT को खत्म कर लीजिए।।
जब NCERT खत्म हो जाए फिर आपको हर विषय की मुख्य किताब लेनी होगी विषय के विशेषज्ञों की अलग-अलग किताबें हैं। यह लिस्ट भी मैं आपको दे रहा हूं । नोट कर लीजिएगा काम आएगी।.
1. इतिहास प्राचीन भारत =>रामशरण शर्मा
2. मध्यकालीन भारत => सतीश चंद्र
3. आधुनिक भारत => विपिन चंद्र
4. भारत एवं विश्व का भूगोल=> महेश कुमार बर्णवाल
5. भारतीय राजव्यवस्था=> एम. लक्ष्मीकांत
6. सामान्य विज्ञान=>लुसिंह प्रकाशन की किताब+
घटनाचक्र पूर्वावलोकन
7. विज्ञान प्रौद्योगिकी =>परीक्षा मंथन या स्पेक्ट्रम
8. भारतीय अर्थव्यवस्था => रमेश सिंह
9. आंतरिक सुरक्षा =>अशोक कुमार
10. पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी => पीसी शर्मा
या दृष्टि पब्लिकेशन एथिक्स=>सुब्बाराव
भारतीय समाज की समस्या=>राम अहूजा
अंतरराष्ट्रीय संबंध => पूजेश पथ
=>अब एक - एक सिसई को लीजिए और उसकी एनसीआरटी भी लीजिए फिर उसको पढ़ कर नोट्स बनाते जाईए। जब एक विषय पूरा हो जाए फिर दूसरा ले लीजिए और उसी दौरान पहले का रिवीजन करते चाहिए इसी तरह प्रक्रिया आगे बढ़ाएं।
=> सिविल सर्विसेज प्रारंभिक परीक्षा हो या मुख्य परीक्षा इसमें अनसोल्वड पेपर बहुत अहमियत रखते हैं मैं कहता हूं कि आप सब तैयारी शुरू करने से पहले ही अनसोल्वड पेपर देख ले इसी आपको UPSC शिक्षा के प्रश्नों के स्वरूप का पता चलता है। क्योंकि इस परीक्षा में प्रश्नों का स्वरूप अन्य सभी बैंक एसएससी आदि से भिन्न होता है।
अब बारी आती है मासिक पत्रिका की कुछ लोग प्रतियोगिता दर्पण कहते हैं। पर यहां पर मैं कहना चाहूंगा कि अगर आप Pcs की तैयारी कर रहे हो तो प्रतियोगिता दर्पण ठीक है पर आप केवल UPSC IAS की तैयारी के लिए सिविल सर्विसेज क्रोनिकल या दृष्टि द विज़न या विजन आईएएस फ्रंटलाइन इनमें से किसी एक पत्रिका को नियमित फॉलो कीजिए योजना कुरुक्षेत्र और वर्ल्ड फोकस भी पढ़ते रहिए जब तक आप सफल ना हो जाए तब तक किसी भी माह की पत्रिका छूट न जाए।
एक सबसे महत्वपूर्ण काम जो आपको पूरी तैयारी के दौरान करना है कि आप रोज किन्ही दो प्रश्नों को लेकर आंसर राइटिंग की प्रैक्टिस कीजिए वह प्रश्न किसी भी चीज से संबंधित हो सकते हैं। विषय श्रेया समसामयिक मुद्दे से क्योंकि Upsc मुख्य परीक्षा में सफलता का एकमात्र आधार आपका उत्तर लेखन नहीं है।।
IAS with shreeram sir 🥰🖊️
Motivation spaker by shreeram kumawat 🥰🥰🖊️🚔🖊️
🥰🥰🥰🥰🥰🥰Thanks 🥰🥰🥰🥰🥰🥰
Comments
Post a Comment