IAS kaise Bane?- IAS की तैयारी के लिए कुछ टिप्स। आईएएस कैसे बने?
IAS kaise Bane?- IAS कि तेरी के लिए कुछ टिप्स। आईएएस कैसे बने?
आज हम आपके लिए IAS ऑफिसर कैसे बने इसकी पूरी जानकारी लेकर आए हैं।
तो बने रहे एंड तक हमारे साथ।
इस ब्लॉग को पूरा पढ़े ताकि आपको IAS ऑफिसर बनने के लिए क्या करें इसकी पूरी इंफॉर्मेशन मिल सके।
Upsc के माध्यम से सिविल सर्विस एग्जाम कराया जाता है जिसकी लाखों स्टूडेंट तैयारी करते हैं। इसमें सलेक्शन के बाद IAS IPS IFS IRS आदि ऑफिसर बनते हैं।
मेडिकल इंजीनियरिंग MBA की तरह बहुतों का सपना होता है कि वो UPSC औ एग्जाम क्लियर करके IAS जेसे उस पद को हासिल करें।
अगर आप भी उनमें से एक है जो जानना चाहते हैं कि IAS ऑफिसर कैसे बने l तो यह कुछ जरूरी टिप्स आपके लिए है।
1.- किसी भी स्ट्रीम से 12th की पढ़ाई पूरी करें ।
2.- 12th के बाद ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करें।
3.- ग्रेजुएशन के बाद UPSC का फॉर्म ऑनलाइन अप्लाई करना होगा।
4.- फॉर्म अप्लाई के बाद आपका एग्जाम होगा।
5.- प्रीलिम्स की परीक्षा पास करें।
6.- मेंस की परीक्षा पास करना होगा।
7.- फिर इंटरव्यू को क्लियर करके आप आईएएस बन सकते हैं।
🙏🙏🙏🙏🙏 धन्यवाद 🙏🙏🙏🙏🙏🙏
Comments
Post a Comment