Upsc syllabus kya pdhe kya nhi pdhe how to upsc syllabus?

Upsc syllabus kya pdhe kya nhi pdhe how to upsc syllabus? 

Mains में कितने पेपर होते हैं?

मुख्य परीक्षा (Mains Exam) : यह परीक्षा अक्टूबर माह में आयोजित होती है। इस परीक्षा में कुल नौ पेपर्स हुआ करते हैं और तकरीबन 180 से 200 प्रश्न होते हैं जिनका कुल योग 1750 अंकों का होता है। प्रत्येक पेपर के लिये तीन घंटों का समय निर्धारित होता है।


प्रीलिम्स एग्जाम कितने नंबर का होता है?

यूपीएससी मुख्य परीक्षा पैटर्न 2022 – अंकन योजना

आईएएस मुख्य परीक्षा का पूर्णांक 1750 अंक होता है। मुख्य परीक्षा में प्रत्येक सब्जेक्टिव पेपर 300 अंकों का होता है।


मेंस एग्जाम क्या होता है?

जेईई मेन 2022 परीक्षा पैटर्न के अनुसार, बीआर्क के ड्राइंग टेस्ट को छोड़कर, दोनों पेपर की परीक्षा ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की जाती है। पेपर 1 के प्रत्येक विषय से 20 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) के अलावा 10 संख्यात्मक प्रश्न पूछे जाते हैं। इन 10 में से केवल 5 संख्यात्मक प्रश्न करने होते हैं।


यूपीएससी की फीस कितनी होती है?

अभ्यर्थी (महिला/अनुसूचित जाति/जनजाति/विकलांगों को छोड़कर) जो सिविल सेवा परीक्षा में आवेदन करना चाहते हैं के लिए शुल्क 100 रूपये है । शुल्क जमा करने के दो तरीके है, या तो भारतीय स्टेट बैंक की किसी शाखा में नकद जमा या फिर नेट बैंकिंग के माध्यम से भारतीय बैंक उसकी अनुषंगी बैंकों के द्वारा भुगतान किया जा सकता है ।


12वीं के बाद आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए क्या करना पड़ता है?

आईपीएस बनने के लिए 12वीं पास करने के बाद आपको स्नातक की आवश्यकता पड़ती है क्योंकि संघ लोक सेवा आयोग में फॉर्म भरने के लिए आप को मिनिमम क्वालीफिकेशन बैचलर डिग्री होनी आवश्यक है तभी आप उस में आवेदन कर सकते हैं। बैचलर डिग्री करने के बाद आपको UPSC में आवेदन करना है। और उसके बाद आपको यूपीएससी के सिलेबस को पढ़ना है।


प्रीलिम्स में कौन कौन से सब्जेक्ट आते हैं?

IAS प्रीलिम्स में जनरल स्टडीज I पेपर में इतिहास, भूगोल, अर्थव्यवस्था, राजनीति और शासन, सामान्य विज्ञान और सबसे महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स के विषय शामिल हैं। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व की घटनाएं। भारतीय इतिहास और भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन। भारतीय के साथ-साथ विश्व भूगोल-भौतिक, सामाजिक, भारत और विश्व का आर्थिक भूगोल।


आईएएस कितने साल का कोर्स होता है?

इसे सुनें

सिविल सेवा की तैयारी के लिए कम से कम 2 से 3 वर्ष का समय लगता है। आप अपने ग्रेजुएशन के दिनों से ही इसकी तैयारी शुरू कर दे। इस परीक्षा की तैयारी की शुरूआत NCERT की किताबों का अध्ययन करने से करे। इसके अलावा सिविल सेवा परीक्षा का पूरा सिलेबस अपने साथ रखे और उसके अनुसार ही तैयारी करे। 

Thanks 👍

Comments

Popular posts from this blog

Upsc optional subject Hindi sahitya syllabus in Hindi. वैकल्पिक विषय - हिंदी साहित्य Hindi literature optional subject syllabus.pdf.

घर बैठे IAS की तैयारी कैसे करें? Ghar baithe IAS ki taiyari kaise kare? ग्रामीण उम्मीदवार IAS की तैयारी कैसे करें? बिना कोचिंग जाए आईएएस कैसे बने?

IAS : मुख्य परीक्षा की तैयारी कैसे करें। haw to prapretion ias mains exam. how to upsc clear exam.