IAS बनने के लिए क्यों पढ़ना जरूरी है? और क्या नहीं । how to crack UPSC ?
IAS बनाने के लिए क्या पढ़ना जरूरी है? और क्या नहीं। IAS कैसे बनें। How to crack UPSC IAS? प्यारे मित्रों किसी भी परीक्षा में सफल होने के लिए सिर्फ कठिन परिश्रम करना ही पर्याप्त नहीं है बल्कि सही दिशा में भी प्रयास करना आवश्यक है। अगर हमें अपने लक्ष्य के बारे में ठीक-ठीक जानकारी न हो तो अपार परिश्रम भी असफलता की भेंट चढ़ जाने को अभिशप्त होता है। सिविल सेवा की परीक्षा भी इसका अपवाद नहीं है। इसलिए यह आवश्यक है कि हम पहले इस बात से भली भांति परिचित हो जाएं की यह परीक्षा अभ्यर्थियों से क्या अपेक्षाएं रखती है? हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए क्लिक करें। इस अपेक्षा को जानने का सबसे बुनियादी सूत्र है सिविल सेवा परीक्षा का पाठ्यक्रम अर्थात् एक ऐसा दस्तावेज जिसमें परीक्षा के विभिन्न चरणों की बारे में जानकारी दी होती है तथा उन विषयों का जिक्र होता है जिससे संबंधित प्रश्न परीक्षा में पूछे जाते हैं। अतः यह जरूरी है की आप न केवल पाठ्यक्रम से परिचित हो बल्कि यह हमेशा आपके पास रहे ताकि आप ज्ञान के अपार संसार में अपने लक...